बच्चे भगवान् होते है क्यूँ
- न उनमे ईर्ष्या होती है
- न उनमे घमंड होता है
- न उन्हें भेदभाव करना आता है
- न जाति का बंधन न धर्म का
- बिलकुल साफ़ पवित्र और सच्चा मन होता है
- बच्चो के लिए सब एक समान होते है
- कोई भी बंधन बच्चो को नही बाँध सकता
- कोई छल कपट नही होता है
और भी कई बाते है जो भगवान् में हम देखते है वो बच्चो में ही होती है और कहीं नही |
|| बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाये ||
No comments:
Post a Comment