bjp ने भारत के लोगो को मानसिक रोगी बना दिया है | जनता सही गलत में फर्क करना ही नही चाहती | बस बज के सूत्रों से जो पता चला उसी को सही मान लिया | उस पे किसी तरह का चिंतन करना ही नही चाहती | गलती भी हमारी है | हम ही अपने समाज का निर्माण नही करना चाहते | हमे चाहिए की हम अपने मोहल्ले में निकले , अपने को जागरूक करे | एक दुसरे से बाते करे | पता तो चले की हम लोग आखिरकार चाहते क्या है |bjp , rss ने ऐसा मानसिक रोग फैला दिया है की कोई सरकार की बुराई भी करता है तो उसे देशद्रोही बता दिया जाता | मतलब अब कोई सरकार की आलोचना भी न करे | गज़ब का लोकतंत्र है |कोई आवाज़ भी उठता है तो सीबीआई और इनकम टैक्स की टीम छापा मार देती है |
No comments:
Post a Comment